अमेरिका की यात्रा पर गए गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन की जीत पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की (सरकार के साथ) मिलीभगत है।
ALSO READ:
इस तरह की टिप्पणियों को ‘बचकाना’ बताते हुए फडणवीस ने कहा, मैं गांधी को सलाह दूंगा कि वह विदेश यात्रा करने और देश को बदनाम करने के बजाय लोगों के बीच जाकर काम करें। इससे (इस तरह के बयानों से) उन्हें वोट नहीं मिलेंगे। चुनावों में लगातार हार ने गांधी को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।
गांधी ने रविवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि सरल शब्दों में कहें तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग ने हमें शाम साढ़े पांच बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक 65 लाख मतदाताओं ने मतदान कर दिया।
ALSO READ:
कांग्रेस नेता ने कहा कि इतने समय में इतने अधिक लोगों का मतदान केंद्र तक पहुंच कर वोट डालना संभव नहीं है। उनका कहना था कि एक मतदाता को मतदान करने में लगभग तीन मिनट लगते हैं और अगर हिसाब लगाएं तो इसका मतलब है कि मतदाताओं की कतारें देर रात दो बजे तक लगी रही होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा, तो उन्होंने न केवल इनकार कर दिया, बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हमें वीडियोग्राफी के लिए कहने की अनुमति न मिले। गांधी ने कहा, यह हमारे लिए बिल्कुल स्पष्ट है कि निर्वाचन आयोग की (सरकार से) मिलीभगत है और यह भी स्पष्ट है कि प्रणाली में कुछ गड़बड़ है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
UP 10th, 12th Result 2025 : upmsp.edu.in पर कैसे करें चेक
प्रधानमंत्री मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर जाएंगे
दुल्हन को काला दूल्हा नहीं था पसंद इसलिए कर दिया ऐसा कांड की पूरा इलाका रह गया सन्न ι
New SIM Card Rules 2025: How Long Will Your Jio or Airtel SIM Stay Active Without Recharge?
23 तारीख की सुबह होगा अचानक इन राशियों के साथ बड़ा चमत्कार, मिलने वाली है बहुत बड़ी खुशखबरी…