बैठक में पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्हें राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पुनर्गठन का अधिकार भी दिया गया। बैठक के दौरान राबड़ी देवी ने आरोप लगाया, केंद्र और राज्य की सरकारों ने देश को बिक्री के लिए रख दिया है। अब उन्होंने गरीबों को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची है, जब बिहार विधानसभा चुनाव में तीन महीने से भी कम समय बचा है।
ALSO READ: बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण
उन्होंने कहा, पूरे राज्य से लोग यहां मौजूद हैं। मैं उन्हें सलाह देती हूं कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र के अलावा कोई और दस्तावेज न दिखाएं। जब ऐसा करने के लिए कहा जाए तो मना कर दें। राबड़ी देवी ने कहा कि नए दस्तावेज जमा करने की मांग अनुचित है।
बिहार विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी ने पूछा, अधिकारी चाहते हैं कि लोग अपने माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र दिखाएं। जिस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य बहुत पहले गुजर गए होंगे, वह पहचान का ऐसा प्रमाण कैसे ला पाएगा? उन्होंने कहा, आखिरी बार गहन पुनरीक्षण 20 साल से अधिक समय पहले हुआ था।
ALSO READ: RJD का पलटवार, मनोज झा बोले- बिहार चुनाव से दूर रहे AIMIM
उन्होंने कहा, ग्यारह साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में हैं और अब तक इस अभ्यास की कोई जरूरत महसूस नहीं की गई और अचानक वे इसे एक महीने में पूरा करना चाहते हैं। राज्य की राजधानी स्थित विशाल बापू सभागार में आयोजित बैठक में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव सहित अन्य शीर्ष नेता भी शामिल हुए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
ZIM vs SA 2nd Test Dream11 Prediction: क्रेग एर्विन या वियान मुल्डर, किसे बनाएं कप्तन? यहां देखें Fantasy Team
अमरनाथ यात्रा: अब तक 21,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अनिल माधव दवे काे जयंती पर किया नमन
Supreme Court On OBC Appointment: सुप्रीम कोर्ट से ओबीसी समुदाय के लिए आई अच्छी खबर, सीजेआई बीआर गवई ने किया ये बड़ा फैसला
दिल्ली : गला कटने के बाद भी जिंदा था मासूम कृष, कैसे पहुंचा बाथरूम तक; आरोपी मुकेश ने बताई पूरी सच्चाई