Ashadh Gupt Navratri 2025: वर्ष 2025 में आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि 26 जून से शुरू होगी और 04 जुलाई तक चलेगी। धार्मिक मान्यतानुसार आषाढ़ गुप्त नवरात्रि एक विशेष तांत्रिक नवरात्रि होती है, जो सामान्य नवरात्रियों से अलग और रहस्यमय मानी जाती है। इस दौरान, भक्त देवी दुर्गा के 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से पूजा करते हैं। आइए जानते हैं यहां घट/ कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और समय...ALSO READ: 26 जून से प्रारंभ होगी गुप्त नवरात्रि, जानें घट स्थापना के मुहूर्त, कैसे करें देवी आराधना और लग्नानुसार फल
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि घटस्थापना के शुभ मुहूर्त 2025:
आषाढ़ घटस्थापना बृहस्पतिवार, जून 26, 2025 को
घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 05:25 से 06:58 मिनट तक।
कुल अवधि - 01 घण्टा 33 मिनट्स
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- अपराह्न 11:56 से 12:52 मिनट तक।
कुल अवधि- 00 घण्टे 56 मिनट्स।
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मिथुन लग्न के दौरान है।
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ- जून 25, 2025 को शाम 04:00 बजे से,
प्रतिपदा तिथि समाप्त- जून 26, 2025 को दोपहर 01:24 मिनट पर।
मिथुन लग्न प्रारंभ- जून 26, 2025 को सुबह 05:25 मिनट से,
मिथुन लग्न समाप्त- जून 26, 2025 को सुबह 06:58 मिनट तक।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।ALSO READ: इस बार 'भड़ली-नवमी' पर नहीं होंगे विवाह, अभी जान लीजिए कारण
You may also like
मजेदार जोक्स: एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से
Love Rashifal : आज इन राशियों की लव लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का, लीक्ड फुटेज में जाने कौन बिताएगा पार्टनर के साथ यादगार पल
मजेदार जोक्स: सर मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से
भारत के इस मंदिर में भगवान पीते है शराब! आज भी बना है रहस्य… यहां जानिए इस मंदिर से जड़ी पौराणिक मान्यता
ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रस्तुति रही खास