आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां एक युवक और युवती का खतरनाक स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में युवती बुलेट बाइक की टंकी पर बैठी नजर आ रही है, जबकि युवक बिना हाथ लगाए बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलंदशहर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी युवक की बाइक का 13 हजार रुपये का चालान काट दिया।
सोशल मीडिया पर छाया स्टंट का वीडियोबीते रविवार को एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया और यूपी पुलिस के साथ-साथ बुलंदशहर पुलिस को टैग किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक अपनी बुलेट बाइक पर युवती को टंकी पर बैठाकर सवारी कर रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि न तो युवक ने हेलमेट पहना था और न ही युवती ने। इस लापरवाही ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया।
यूट्यूबर निकले स्टंटबाजपुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वीडियो में दिख रहे युवक और युवती पेशे से यूट्यूबर हैं। ये दोनों आए दिन इस तरह के खतरनाक और अजीबोगरीब वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डालते रहते हैं। वायरल होने की चाह में ये लोग सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रख देते हैं।
पुलिस ने दिखाई सख्तीबुलंदशहर में एक युवती ने बुलेट के आगे बैठकर रील बनाई। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो बाइक का 13 हजार का चालान कट गया। #Bulandshahr pic.twitter.com/wUZJ14UPSR
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) September 1, 2025
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलते ही बुलंदशहर पुलिस हरकत में आई और युवक की पहचान कर उसके घर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में बाइक का 13 हजार रुपये का चालान काटा। इस मामले पर एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि यह वीडियो कोतवाली देहात क्षेत्र का है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक का चालान कर दिया है।
You may also like
ब्रेन स्ट्रोक के मरीज़ों के लिए क्या होता है गोल्डन पीरियड
BJP's Allegation On Pawan Khera : पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड, बीजेपी ने लगाया आरोप, कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
विमेंस वर्ल्ड कप में प्राइज मनी बढ़ने से युवा क्रिकेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा : झूलन गोस्वामी
Retirement Alert: एशिया कप से पहले लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आसिफ अली ने किया संन्यास का ऐलान
बाड़मेर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई, ग्रामीणों ने जताई भविष्य की चेतावनी