आगरा। यौन शोषण के गंभीर मामले में फरार आरोपी चैतन्यानंद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। दिल्ली पुलिस की टीम ने रविवार की देर रात आगरा के एक होटल पर छापा मारकर उसे धर दबोचा।
आरोपी की चालाकी हुई नाकामसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिछले कई दिनों से अपनी लोकेशन बदल-बदलकर भाग रहा था और मोबाइल फोन का बहुत कम इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जांच टीम ने उसकी आखिरी लोकेशन को ट्रैक करके पूरी प्लानिंग के साथ एक्शन लिया।
दिल्ली ले जाकर होगी कड़ी पूछताछहोटल से गिरफ्तार होने के बाद चैतन्यानंद को सख्त सुरक्षा में दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई को ध्यान में रखते हुए अब उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
लोकल पुलिस का मिला पूरा साथस्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी में उनका भी पूरा सहयोग रहा। पूरी ऑपरेशन को इतना गोपनीय रखा गया कि आरोपी को भागने का कोई मौका ही नहीं मिला।
You may also like
ट्रंप ने 'डेमोक्रेट एजेंसियों' को राजनीतिक घोटाला बताते हुए दिए खर्च में कटौती के संकेत
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश, अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म` फिर` फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
नेपाली मॉडल अंजना दास: सोशल मीडिया पर छाई नई पहचान
Afghanistan vs Bangladesh T20I Record: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड