धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत स्थित ओम पैलेस में पुरुषों एवं महिलाओं की दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया, जोकि पॉवर लिफ्टिंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट एवं हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसीडेंट भी हैं, ने जानकारी दी कि इस बार फेडरेशन कप का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पावर लिफ्टिंग की टीम को इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भेजने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
पठानिया ने खिलाड़ियों का शाहपुर विधानसभा में स्वागत करते हुए घोषणा की कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी तथा सभी विभागों को अपेक्षित सहयोग देने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
केंद्रीय गृह मंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रायपुर में एफआईआर
त्रिकुटा नगर में वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए गए आयुष्मान वय वंदना कार्ड
जम्मू में जल संकट पर शिव सेना हिंदुस्तान ने जताई गहरी चिंता, सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग
पद्मा एकादशी का व्रत 3 सितम्बर, बुधवार को रखा जायेगा
जम्मू क्षेत्र में बिजली बहाली युद्धस्तर पर, जल्द ही पूर्ण आपूर्ति की उम्मीद