सिरसा, 9 मई . स्थानीय पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक व्यक्ति को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने शुक्रशार काे बताया कि जिला के गांव घोड़ावाली निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की.
पीडि़त की शिकायत पर सिरसा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बीती 25 अप्रैल को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जसकरण सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई.
पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर एक लाख रुपए, 5 एटीएम स्वेपिंग मशीन, 3/4 एटीएम तथा एक खाते की चैक बुक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उक्त आरोपी ने बताया कि उसके चाइना, कंबोडिया, दुबई इत्यादि देशो में साइबर अपराधियों के साथ संपर्क हैं, जिन्हें लोगों के खाते प्रोवाइड करवाकर उनसे कमीशन लेता है . उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ˠ
भारत ने आईएमएफ में क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?
नेपाल: भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station ˠ
इंदौरः ब्राह्मण बनकर शादी की, पत्नी से कहा- बुर्का पहनो, जबरदस्ती रोजा रखवाने लगा