भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत पिपरिया संभाग के वितरण केन्द्र बनखेडी में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ संदीप कुमार नामदेव को निलंबित कर दिया गया है.
पिपरिया के उप महाप्रबंधक दिनेश सिंह भदौरिया ने sunday को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव के खिलाफ नशे की हालत में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की गई थी. विगत 2 अक्टूबर 2025 को नशे की हालत में ढाबा मालिक एवं ढाबा कर्मचारियों के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार करने एवं कंपनी नियमों का उल्लंघन करने के कारण सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव को कंपनी में स्थापित नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) नर्मदापुरम् संभाग के सिवनी मालवा उपसंभाग के अधीन रहेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ,` रोज खाएं ये 5 रुपये वाला फल
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये` में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा।` चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक
देश गौरव के पुनरुत्थान के पथ पर अग्रसर है : संघ के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश व भूस्खलन पर प्रियंका गांधी ने जताई संवेदनाएं