कानपुर, 23 अप्रैल . स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैलट अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड से एक संदिग्ध को वहां पर मौजूद तीमारदार द्वारा पकड़ा गया. मौके से उसके पास से मिले एक बैग से 157 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, सोने और चांदी की ज्वेलरी समेत चोरी करने में प्रयुक्त कई हथियार मिले. आनंन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जच्चा-बच्चा अस्पताल परिसर में संदिग्ध व्यक्ति के मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उसके पास मिले बाग की तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गए. पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहारन भट्टा इलाके में रहने वाले रवि उर्फ पवन चौरसिया के रूप में हुई है.
पुलिसिया पूछताछ के दौरान उसने बताया कि बीती 11 अप्रैल को उसने काकादेव थाना अंतर्गत रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर चोरी की थी. उन्हीं के घर से उसने सोने और चांदी के कई आभूषण चुराए थे. हालांकि उसके पास बरामद कारतूस कहां से आए इसका जवाब नहीं था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद ♩
मैंगलोर में पेट्रोल पंप कर्मचारी ने 58 लाख रुपये की धोखाधड़ी की
आगरा में 9 साल के बच्चे की हत्या: चाची ने किया अपराध
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की
जोधपुर में डीप फेक से ब्लैकमेलिंग के मामले बढ़े