-42 पुलिसकर्मियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मान
हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के कांवड़ मेले के चौथे दिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मेला नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें यात्रा संचालन, चुनौतियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
एसएसपी ने बताया कि धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है और ऐसे में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने अधीनस्थों से यात्रा के दौरान आए अच्छे और बुरे अनुभवों को साझा करने को कहा, ताकि रणनीतिक रूप से आगे की तैयारियों को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने सभी ज़ोन और सुपर ज़ोन अधिकारियों से व्यक्तिगत फीडबैक लेकर सुधार की दिशा में निर्देश जारी किये। एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए कि “हमें संयम और धैर्य के साथ काम करना है, क्योंकि हर दिन नई चुनौती लेकर आता है। आमजन की निगाहें हम पर हैं, इसलिए हमें हर स्थिति में अपने व्यवहार और कार्यप्रणाली से विश्वास कायम रखना होगा।”उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर चलें और फील्ड में टीम भावना के साथ कार्य करें। सिर्फ ड्यूटी करना ही लक्ष्य नहीं, बल्कि जनसेवा की भावना के साथ ड्यूटी करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक का एक विशेष आकर्षण रहा उन 42 पुलिसकर्मियों का सम्मान जो कांवड़ मेले में अब तक की ड्यूटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। इन पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और नकद इनाम प्रदान किया गया। इस सम्मान से न केवल बाकी कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि यात्रा के सुचारू संचालन के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
चीन और अमेरिका लंदन ढांचे के परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने में जुटे
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के सुदृढ़ीकरण से विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास को मिलेगी गति : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भारतीय सेना का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान: मानसून बीमारियों से बचाव पर जोर, 285 लोग शामिल
जन सुनवाई: डीएम ने 15 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
आलमा हाउस क्षेत्र में रोपे 'एक पेड़ माँ के नाम'