भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव की अध्यक्षता में आज (गुरुवार काे) सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण लागू करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में हाेने वाली इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में कांग्रेस का पांच सदस्यीय दल शामिल होगा, जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल और कानूनविद वरुण ठाकुर शामिल हैं। इसके अलावा, आप प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल, बसपा प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिंपल और सपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक में ओबीसी आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमारिया, मंत्री कृष्णा गौर, नारायण सिंह कुशवाह सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।
इस सर्वदलीय बैठक का उद्देश्य ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सभी दलों के सुझावों को सुनकर एक स्पष्ट और प्रभावी रणनीति तैयार करना है, ताकि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में सरकार अपना पक्ष मजबूती से रख सके और ओबीसी वर्ग को उनका हक मिल सके। बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में ओबीसी वर्ग को 14% आरक्षण मिल रहा है, जबकि सरकारी भर्तियों में 87% पदों पर भर्ती हो रही है। ओबीसी आरक्षण के कारण 13% पदों को होल्ड पर रखा गया है। सरकार इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम रोज लेट क्यों आते हो?
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे`
धन-दौलत नहीं महिलाओं को पुरुषों में सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं ये 8 खास खूबियां, जानिए कौन-कौन से है ये गुण ?
'हाफ सीए-2' के कलाकारों ने बताया क्यों है ये सीजन खास और कौन-सा सीन उन्हें प्रभावित कर गया
ग्रेटर नोएडा : डेयरी मालिक के 10 लाख रुपए के गबन की साजिश, साले के साथ ड्राइवर गिरफ्तार