कोरबा, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कार्यालय कोरबा में विगत वर्षों से 6 कर्मचारियों का प्रक्रियाधीन विभागीय जांच प्रकरण का पूर्ण जांच कर निराकरण किया गया हैं। जिसके अंतर्गत पाली विकासखंड के तहसील कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड – 2 कमल कुमार यादव 16 जून 2016 से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे।
विभागीय जांच में कमल कुमार यादव पर आरोपित आरोप प्रमाणित पाए जाने के कारण छ०ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् कमल कुमार यादव, सहायक ग्रेड-02 को बर्खास्त किया गया हैं। इसी प्रकार भैंसमा तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर में पदस्थ विमल सिंह, पटवारी (निलंबित) द्वारा ऋण पुस्तिका का पन्ना पूरा कर जाने पर नया ऋण पुस्तिका बना कर देने में 10 हजार की मांग करना एवं फौती नामांतरण पट्टा विभाजन एवं रिकार्ड दुरूस्ती करने के लिए 80 हजार की मांग करने के संबंध में निलंबन उपरांत विभागीय जांच संस्थित किया गया था। विभागीय जांच में विमल सिंह पटवारी पर आरोपित आरोप प्रमाणित पाए जाने के कारण 02 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकते हुए निलंबन से बहाल करते हुए विभागीय जांच समाप्त किया गया हैं।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
02 जुलाई से इन 9 राशियों के लिए आय के नए स्रोत बन रहे हैं, धन लाभ होगा
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 2 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल सप्तमी तिथि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
अमेरिका या इंग्लैंड नहीं, ये हैं वो 5 देश जहां 'पलक झपकते' मिलेगी जॉब! देख लें लिस्ट
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!