रांची, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जांच को लेकर विशेष सघन अभियान चलाया। आरपीएफ पोस्ट रांची की ओर से आरपीएफ डीएससी पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जांच और विध्वंस विरोधी उपायों के तहत एक विशेष सघन जांच अभियान संचालित किया गया।
इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान, बैग, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन के आगमन क्षेत्र, पार्किंग में खड़े सभी वाहनों और ट्रेनों का विधिवत निरीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे स्टेशन एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। आरपीएफ ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सदैव तत्पर है। ऐसे सघन जांच अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में सख्ती, मीट और मछली की दुकानें बंद, नेमप्लेट अनिवार्य
'पंचायत' में रिंकी के किरदार को धीरे-धीरे दिखाना मेकर्स की सोची-समझी रणनीति थी : संविका
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं तेजस्वी यादव, जो पूरा नहीं होगा : जगदंबिका पाल
दूसरे दिन भी जारी रहा भुवनेश्वर नगर निगम कर्मचारियों का 'काम बंद करो' आंदोलन
दिल्ली-जयपुर के बीच नया ग्रीनफील्ड स्पर तैयार, यात्रा समय में कटौती : नितिन गडकरी