Next Story
Newszop

बाइक चोरी के तीन आरोपित, तीन बाइक के साथ गिरफ्तार

Send Push

हल्द्वानी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में लगातार हुई बाईक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपित को तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं का तत्काल खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं के आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले। साथ ही हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन आरोपियों को ओपन यूनिवर्सिटी के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया।

उनके कब्जे से चुराई गई तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। वहीं पूछताछ में आरोपित आशीष राम उर्फ कांचा (21) पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न. 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी और अभियुक्त हिमांशु सम्मल (20) पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया द्वारा पूछने पर बताया कि दोनों मिलकर चोरी करते हैं। दो-तीन दिन पहले बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटर साईकिल चुराई गई थी। बाकी एक मोटर साइकिल नानक स्विट्स के पास से चुराई है।

जिसमें से एक मोटर साइकिल को किच्छा ले जाकर मौ. हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न. 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा को चार हजार में बेच दी थी। साथ ही बताया कि एक मोटर साइकिल अपाचे, दूसरी मोटर साइकिल अपाचे को बाद में बेचने के लिए जगल में छुपा दिया था।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now