राजगढ़, 26 अप्रैल .नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह नेहरु पार्क के समीप 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो बीते रोज से बिना बताए घर से गायब था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार डे केयर सेंटर नेहरु पार्क के समीप 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिसकी पहचान भगवानसिंह पुत्र रामप्रसाद सेन निवासी बड़ा बाजार नरसिंहगढ़ के रुप में की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है कि व्यक्ति बीते रोज बिना बताए घर से कहीं चला गया था. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में मामला आत्महत्या का मानते हुए जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
पहलगाम हमले के बाद गुजरात में 500 से अधिक लोगों को हिरासत में क्यों लिया गया?
पाक अधिकृत कश्मीर के मुस्लिम भी भारत में शामिल होने के लिए बेचैन : राधा मोहन सिंह
पहलगाम हमले से पूरे देश में आक्रोश, पाकिस्तान के खिलाफ उठाया जाएगा कड़ा कदम : शंकर लालवानी
IPL 2025: प्रभसिमरन-प्रियांश की धुआंधार पारियों से पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ खड़ा किया 201 रन का मजबूत स्कोर
पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया'.. 5 साल की बच्ची ने… ⤙