कोलकाता, 23 जून (Udaipur Kiran) । देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर को नया निदेशक मिल गया है। प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने आधिकारिक रूप से संस्थान के निदेशक पद का कार्यभार सोमवार को संभाल लिया है। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं और विज्ञान व अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
प्रो. चक्रवर्ती का शोधकार्य तरल यांत्रिकी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और तकनीकी नवाचारों के सामाजिक उपयोग के संगम पर केंद्रित रहा है। इन क्षेत्रों में उनके योगदान ने उन्हें देश के अग्रणी शोधकर्ताओं में स्थान दिलाया है।
आईआईटी खड़गपुर की ओर से पूर्व निदेशक प्रो. अमित पात्रा, जो वर्तमान में आईआईटी बीएचयू के निदेशक हैं, को उनके नेतृत्व और योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। प्रो. पात्रा के कार्यकाल में संस्थान ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की।
आईआईटी खड़गपुर के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक दामा ने प्रो. चक्रवर्ती को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान को उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
'पंचायत सीजन 5' की स्क्रिप्ट हो चुकी है लीक? मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता ने बोलीं- अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ
वॉशिंगटन फ्रीडम ने एमआई न्यूयॉर्क को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में किया स्थान पक्का
बिहार: कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान तनाव, मंदिर के पास हुआ बवाल, 'दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके', डीएम ने कही यह बात
7 दिन के बंद के बाद श्रद्धालुओं इ लिए फिर खुला त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, टाइगर मूवमेंट के चलते लागाई थी रोक