कोलकाता, 23 जून (Udaipur Kiran) । देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर को नया निदेशक मिल गया है। प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने आधिकारिक रूप से संस्थान के निदेशक पद का कार्यभार सोमवार को संभाल लिया है। वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं और विज्ञान व अभियांत्रिकी के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
प्रो. चक्रवर्ती का शोधकार्य तरल यांत्रिकी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और तकनीकी नवाचारों के सामाजिक उपयोग के संगम पर केंद्रित रहा है। इन क्षेत्रों में उनके योगदान ने उन्हें देश के अग्रणी शोधकर्ताओं में स्थान दिलाया है।
आईआईटी खड़गपुर की ओर से पूर्व निदेशक प्रो. अमित पात्रा, जो वर्तमान में आईआईटी बीएचयू के निदेशक हैं, को उनके नेतृत्व और योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है। प्रो. पात्रा के कार्यकाल में संस्थान ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की।
आईआईटी खड़गपुर के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक दामा ने प्रो. चक्रवर्ती को नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान को उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाषण देंगे पीएम मोदी! सितंबर में जा सकते हैं अमेरिका
आखिर कमी कहां है? अभिमन्यु ईश्वरन पूछ रहे होंगे खुद से ये सवाल, एक बार फिर टूटा दिल!
ट्रैक्टर-ट्राली में कंटेनर ने मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, चार घायल
MP News: 7 माह से लापता पति की तलाश में दर-दर भटक रही राधाबाई, अब दो स्टेट के CM से लगाई गुहार
क्या है हाथ में मशाल लिए खड़े 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' की कहानी? जानिए ये क्यों बनाई गई थी