सियोल (दक्षिण कोरिया), 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा के दौरान मेजबान देश के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने सोशल ट्रुथ पर लिखा, दक्षिण कोरिया को परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी बनाने की मंजूरी मिल गई है. इस पनडुब्बी का निर्माण फिलाडेल्फिया स्थित अमेरिकी शिपयार्ड में किया जाएगा.
द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह भी कहा, हमारा देश (अमेरिका) जल्द ही बड़े पैमाने पर जहाज निर्माण शुरू करेगा. अमेरिकी President ने कहा कि दक्षिण कोरिया को अत्याधुनिक पनडुब्बी बनाने की अनुमति दी गई है. ट्रंप ने यह घोषणा दक्षिण कोरिया के 350 अरब डॉलर के निवेश के वादे के बाद की.
President ली जे म्युंग ने बुधवार को ट्रंप के साथ लंच पर हुई शिखर वार्ता के दौरान दक्षिण कोरिया की पनडुब्बियों को ऊर्जा प्रदान करने के लिए परमाणु ईंधन के पुनर्प्रसंस्करण की अमेरिका से सहमति मांगी थी. President कार्यालय ने बुधवार शाम व्यापार समझौते की घोषणा करते हुए बताया कि ट्रंप ने दोनों देशों के बीच संयुक्त परामर्श का सुझाव दिया और दक्षिण कोरिया की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों के विकास की आवश्यकता को स्वीकार किया . उल्लेखनीय है कि ट्रंप एपेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने
ग्योंगजू (उत्तरी ग्योंगसांग) पहुंचे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
 - 'मेरा ब्रेकअप हुआ है…', कर्मचारी ने CEO को लिखा ऐसा मेल तुरंत मिली छुट्टी
 - Historic Win : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट के पन्नों में दर्ज हुई स्वर्णिम जीत
 - बच्चों के चिड़चिड़े और जिद्दी स्वभाव से परेशान हैं? आज़माएं ये आसान और असरदार तरीके, पहले दिन से ही दिखेगा फर्क
 - 2ˈ दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई﹒
 - 'ऑपरेशन सुदर्शन चक्र' में बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 9.9 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार





