जम्मू, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम), जम्मू जिला की मासिक बैठक आज जिला अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में और प्रदेश अध्यक्ष रतन शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिला निकाय का विस्तार किया गया और तरसेम लाल, राम रतन बाली और सतीशा देवी को उपाध्यक्ष, बाली राम को अतिरिक्त सचिव, अजय कुमार को मीडिया प्रभारी, नरोत्तम शर्मा को सह मीडिया प्रभारी और तरसेम कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य की नई ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
भलवाल ज़ोन की क्षेत्रीय निकाय का भी गठन किया गया जिसमें जीवन कांत को संयोजक, अजय कुमार को सह संयोजक और निर्मल शर्मा को महिला कार्यकर्ता बनाया गया। इस अवसर पर श्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राहुल शर्मा (यूटी संयुक्त अतिरिक्त सचिव), राकेश शर्मा राज्य कार्यकारिणी सदस्य, वेद प्रकाश, जिला महासचिव, रविंदर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप कुमार जोनल अध्यक्ष जौरियां, अश्विनी कुमार जोनल अध्यक्ष खौर, तीर्थ राम, शिंदा कुमार, पूनम लाला, अंजना शर्मा, चरणजीत सिंह, और अन्य।
कार्यक्रम में भक्तिमय प्रस्तुतियाँ वरिष्ठ शिक्षकों का अभिनंदन और सामाजिक परिवर्तन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रेरक संबोधन शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
राजस्थान में लव जिहाद का नया मामला: हिंदू लड़कियों की मुस्लिम युवकों से शादी की इच्छा
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˈ
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा