कोटा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर दुखद हादसा सामने आया है. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रॉयल एलीना हॉस्टल की छठी मंजिल से शुक्रवार रात एक छात्रा नीचे गिर गई. छात्रा की पहचान प्राची चौधरी (19) निवासी बुलंदशहर Uttar Pradesh के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.
हॉस्टल इंचार्ज अमरप्रीत सिंह ने बताया कि रात में अचानक छात्रा नीचे गिर गई. गंभीर अवस्था में उसे पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला सीढ़ियों से फिसलकर गिरने का लग रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं.
फिलहाल, छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं. घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों में दहशत का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन` उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
Celebrity Controversy : जब सरेआम युजवेंद्र चहल को दोस्त ने कहा शुगर डैड', धनश्री वर्मा ने एक पोस्ट से कैसे बंद कर दी बोलती?
हग्रामा मोहिलारी चौथी बार बने बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया में पंखे से लटका मिला छात्रा का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी` जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड