हरिद्वार, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के लक्सर क्षेत्र में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। महिला की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर कोतवाली पुलिस को रविवार की सुबह निर्माणाधीन न्यायालय भवन के सामने जंगल जाने वाली सड़क किनारे एक ट्यूबवैल के पास खेत में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतका की शिनाख्त 50 वर्षीया महिला निवासी लक्सर के रूप में हुई। मृतका के गले पर निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला विधवा है और उसके चार बच्चे हैं। पुलिस की मानें तो भगवानपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पर महिला के करीब एक लाख रुपए उधार बताए गए हैं। शनिवार शाम महिला उस व्यक्ति के साथ बाइक पर जाते देखी गई थी। उसके बाद रविवार सुबह महिला का शव खेत से बरामद हुआ है। उधर, वो व्यक्ति भी लापता है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ चल रहा है। जिसके चलते महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुटी है। घटना का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कोरबा : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर भव्य पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा : डबल इंजन की सरकार में दोगुनी गति से हो रहा विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री अरुण साव
धमतरी : ग्रामीण क्षेेत्रों में हाथी के बाद तेंदुए की दस्तक, वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी
शरीर नाशवान है, आत्मा शाश्वत है: प्रशम सागर
पीवीयूएनएल के नए सीईओ के रूप में अशोक सेंगल ने ग्रहण किया प्रभार