कोलकाता, 16 मई . भारत के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने पर न्यायमूर्ति बीआर गवई को कोलकाता के प्रख्यात कर और कानूनी विशेषज्ञों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. अखिल भारतीय कर पेशेवरों के महासंघ (एआईएफटीपी) के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नारायण जैन ने इस अवसर पर न्यायमूर्ति गवई के साथ पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें बधाई दी.
एडवोकेट जैन ने बताया कि वर्ष 2019 में सारनाथ में आयोजित एआईएफटीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान न्यायमूर्ति बीआर गवई ने ‘हाउ टू हैंडल इनकम टैक्स प्रॉब्लम्स’ नामक पुस्तक का विमोचन किया था. यह पुस्तक एडवोकेट नारायण जैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिलीप लोयलका द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई थी. उस अवसर पर न्यायमूर्ति गवई के साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विनीत सरन, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए.के. मिश्रा और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल सहित आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पीपी भट्ट भी मौजूद थे.
एडवोकेट जैन ने बताया कि उक्त पुस्तक का नया संस्करण भी तैयार किया जा रहा है, जिसका विमोचन अगले महीने प्रस्तावित है.
इस बीच, लीगल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट आर.डी. काकरा ने भी न्यायमूर्ति गवई को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता जताई है और उन्हें न्यायपालिका के लिए एक प्रेरणास्रोत बताया है.
/ ओम पराशर
You may also like
पुलिस टीम पर हमला, दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल
इस्कॉन सोसाइटी बेंगलुरू का ही है बेंगलुरु का हरे कृष्ण मंदिर : सुप्रीम काेर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को 25 प्रतिशत डीए भुगतान का अंतरिम आदेश दिया, सुवेंदु अधिकारी ने बताई कर्मचारियों की बड़ी जीत
यूटीटी सीजन 6 की शुरुआत 31 मई से : ब्लॉकबस्टर डबल हेडर में गोवा का सामना अहमदाबाद और दिल्ली का मुकाबला जयपुर से
50 की करिश्मा नहीं छोड़ रही स्टाइल मारने की आदत, काले कपड़ों में दिखाया जलवा तो लोग बोले - बुढ़ापा आ गया मैडम