Next Story
Newszop

सतना नगर निगम के विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करें: कमिश्नर

Send Push

image

– कमिश्नर बीएस जामोद ने की परियोजना कार्यों की समीक्षा

सतना, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सतना शहर को विकसित बनाने नगर निगम के चल रहे विकास परियोजनाओं के कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। अवधि पूर्ण हो रहे कार्यों का वर्क प्लान बनाकर प्रतिदिन के टारगेट फिक्स करें और उन्हें शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें।

कमिश्नर जामोद बुधवार को नगर निगम सतना के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर नगर निगम के कार्यां और विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीना, संयुक्त संचालक मयंक वर्मा, अधीक्षण यंत्री एसके सिंह, कार्यपालन यंत्री अरूण तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, अंशुमान सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह सहित सहायक यंत्री और उपयंत्री उपस्थित थे।

अमृत वन प्रोजेक्ट के सीवर लाइन कार्य की समीक्षा में बताया गया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डो में 51.5 किमी की सीवर लाइन कम्पलीट है। इसमें 1690 मेन होल तथा 5235 सर्विस चेम्बर बनाये गये हैं। लगभग 43.5 करोड की परियोजना में 18190 हाउस कनेक्शन किये जाने के विरूद्ध 8300 कनेक्शन हो चुके हैं। 9890 हाउस कनेक्शन होना शेष है।

कमिश्नर ने कहा कि कार्य की अवधि पूर्ण हो रही है। शेष कनेक्शन करने के लिए लोगों में जागरूकता लाये और वर्क प्लान बनाकर प्रतिदिन कार्य पूर्णता के टारगेट लेकर कार्य पूर्ण कराये। कमिश्नर ने कहा कि बरसात के समय के दृष्टिगत कार्य स्थल पर सुरक्षा के प्रबंध रखे और रेस्टोरेशन कार्य पर विशेष ध्यान दे। बताया गया कि 12 वार्ड में 1 लाख 66 हजार मीटर कार्य का रेस्टोरेशन कम्पलीट कर लिया गया है। सीवरेज स्कीम पैकेज 2 की जानकारी में बताया गया कि 119 करोड लागत की योजना में 296 किमी सीवर पाइपलाइन 13120 मेन होल, 12724 हाउस सर्विस चेम्बर के कार्य सहित 32975 हाउस कनेक्शन किये जाने है। अधीक्षण यंत्री एसके सिंह ने बताया कि तीन महीने की समय-सीमा में दोनों ही कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे।

कमिश्नर ने कहा कि जिन वार्डों में काम पूरा हो चुका है। वहां लोगों को सीवर लाइन के लाभ बताये और जहां काम चल रहा है। वहां के लोगों को एक्सपोजर विजिट कराये, ताकि लोग सीवरलाइन कनेक्शन के लिए जागरूक हो। अमृत 2 योजना में बताया गया कि 32 करोड 74 लाख रूपये लागत की जल प्रदाय योजना 48 लाख रुपये से वाटर वाडी अमौधा का उन्नयन कार्य, 222 लाख रुपये से रजहा तालाब वाटर रेजुबी नेशन और 1097 लाख रुपये से सीवरेज का कार्य किया जा रहा है। सभी कार्यों का एजेंसी से वर्क प्लान लेकर दिन-प्रतिदिन का सुपर वीजन कर कार्यों को पूर्ण कराये। स्वच्छ भारत मिशन में बताया गया कि नगर निगम द्वारा सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण और निष्पादन का कार्य रेमकी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शहर में कचरा संग्रहण के लिए 54 वाहन संचालित है। प्रतिदिन शहर से 145 टन कचरा निकलता है। कमिश्नर ने कहा कि सूखे और गीले कचरे का संग्रहण और निष्पादन हो रहा है। इस बात की निगरानी करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बताया गया कि बीएलसी घटक में स्वीकृत 4192 आवासों के विरूद्ध 4035 आवास निर्माण कर सतना नगर निगम प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2 में बीएलसी घटक में 2273 आवेदन आनलाइन मिले है। जिनकी पात्रता का सत्यापन किया जा रहा है। राजस्व वसूली की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में मांग 57 करोड 7 लाख 71 हजार की मांग के विरूद्ध इस अवधि में 2 करोड 35 लाख की वसूली हुई थी। इस वर्ष 2025-26 में 62 करोड 24 लाख की मांग के विरूद्ध 2 करोड 80 लाख की वसूली हुई है। कायाकल्प अभियान 2.0 में 3 करोड 80 लाख रुपये लागत से 3 सडकों के कार्य पूर्ण है। दो सडकों का काम अपूर्ण है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेस 3 में 170 लाख रुपये लागत से स्वीकृत 5 सडकों में से 4 सडकों का कार्य पूर्ण है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेस 4 में 794 लाख रूपये की लागत से 4 कार्यो में 2 कार्य पूर्ण है।

कमिश्नर जामोद ने वर्षा पूर्व नगर निगम क्षेत्र के नाले, नालियों की सफाई, बाढ आपदा की स्थिति से निपटने की गई तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर नगर निगम शेर सिंह मीना ने बताया कि शहर में पिछले कई वर्षो से बाढ जैसी कोई आपदा या हालात पैदा नहीं हुए है। शहरी क्षेत्र के नाले, नालियों की सफाई अप्रैल माह से शुरू कर दी गई थी। नगर निगम क्षेत्र में किसी पाकेट या वार्ड में बाढ जैसी स्थिति या जल जमाव नहीं हुआ है। निचले घरों में इक्का-दुक्का पानी भरने की समस्या तेज बरसात में होती है। जहां नगर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर निदान करती है। शहर में 5 स्थानों पर आश्रय स्थलों को सुरक्षित स्थल के रूप में चिन्हित किया है। जहां आवश्यकता होने पर लोगों को ठहराया जा सकेगा। भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए दीनदयाल रसोई को संबद्ध किया गया है।

कमिश्नर ने नगर निगम के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

कमिश्नर बीएस जामोद ने बुधवार को नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के बाद नगर निगम और स्मार्ट सिटी सतना द्वारा किये गये विकास परियोजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महापौर और अधिकारियों के साथ नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गये दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम, धवारी क्रिकेट स्टेडियम, निर्माणाधीन वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर कम वर्किंग वूमेन हास्टल, महदेवा स्थित 15 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, अमौधा तालाब सौदर्यीकरण, वेकटेश्वर लोक, संतोषी माता तालाब के पुनिर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now