जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित रहा और मंडल के रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गए। इसी बीच जम्मू मंडल के पठानकोट कैंट और कंदरोड़ी ब्लॉक क्षेत्र के बीच चक्की नदी पर बना रेलवे पुल संख्या 232 क्षतिग्रस्त हो गया। वर्तमान में इस रेलवे पुल संख्या 232 पर मरम्मत कार्य जारी है। इसी प्रकार रेलवे पुल संख्या 17 जो कठुआ और माधोपुर पंजाब के बीच स्थित है और रेलवे पुल संख्या 137 जो घगवाल और हीरानगर के बीच स्थित है। इन पर भी मरम्मत कार्य सुचारू रूप से चल रहा है जिसके तहत आज 7 सितंबर 2025 को जम्मू डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक उचित सिंघल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन सभी पुलों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लेना था क्योंकि हाल ही में चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ और तेज बहाव के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिससे रेल संचालन में काफी दिक्कतें आईं।
मरम्मत कार्य के दौरान इस पुल पर फिलहाल 250 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं और यह मरम्मत कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान जम्मू के मंडल रेल प्रबंधक, विवेक कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बाढ़ की घटनाओं के बाद हमने तुरंत पुलों के बुनियादी ढाँचे का विस्तृत निरीक्षण शुरू कर दिया और अब तक सभी आवश्यक मरम्मत कार्य पूरे किए जा रहे हैं और इसे जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी, 15 साल पुराना मामला जानिए
पीएम आवास योजना ने दी सुरक्षित छत और जीने का विश्वास : हितग्राही सविता
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 'उदयपुर फाइल्स' जारी करने की अनुमति दी
बाथरूम की दीवार` बन गई थी डरावनी आवाज़ का बसेरा, जब दीवार टूटी फिर पता चली सच्चाई
बथनाहा विधान सभाः जीत की हैट्रिक लगा चुके सूर्यदेव राय के नाम है कई रिकॉर्ड, 8 बार मैदान में उतरे और जीते थे 5 चुनावों में