कामरूप (असम), 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के रानी इलाके में हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया की रानी पुलिस आउटपोस्ट इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप के चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान रूपम दास के रूप में की गई। घटना के समय वह पलाशबारी काम करने के लिए जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत बाइक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
प्रियांश आर्य : आईपीएल में शतक जड़ने वाला 'अनकैप्ड' खिलाड़ी, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर मौके की तलाश
बर्थडे स्पेशल : कभी जिसका मजाक बना, आज उसी आवाज के दीवाने हैं लोग
पब्लिक सेक्टर बैंक का एनपीए 9.1 प्रतिशत से घटकर 2.58 प्रतिशत हुआ : पंकज चौधरी
एमपी अलग है : विद्यार्थियों की कलम गरीबों की आवाज, कलेक्टर की पहल से बदली तस्वीर
एक्शन-ड्रामा से भरपूर नई वेब सीरीज के लिए शिवांगी वर्मा उत्साहित, कहा- मेरा किरदार करेगा सरप्राइज