रांची, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध सप्ताह को लेकर पूरे Jharkhand में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार की आधी रात से नक्सलियों का प्रतिरोध सप्ताह शुरू होने वाला है. ऐसे में पश्चिमी सिंहभूम जैसे नक्सल प्रभावित जिला में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किया गया है.
मंगलवार को Jharkhand पुलिस मुख्यालय में आईजी अभियान डॉक्टर माइकल राज ने भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध सप्ताह और एक दिन के बंद को लेकर राज्य में क्या सुरक्षा तैयारियां की गई हैं. इस संबंध में पत्रकारों को आईजी अभियान ने बताया कि प्रतिरोध सप्ताह एवं एक दिवसीय बंद को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस मुख्यालय के जरिये सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. मुख्यालय ने आमलोगों से अपील की है कि अब नक्सलियों का कोई अस्तिव नहीं है केवल सारंडा में ही वे बचे हुए हैं, बाकी जगहों पर एक दो नक्सली ही हैं. ऐसे में बंद या प्रतिरोध सप्ताह को लेकर किसी भी तरह का खौफ मन में नहीं लाना है. जहां-जहां नक्सली बचे हुए हैं, वहां अभियान चल रहा है.
आईजी अभियान ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी 08 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह मनाएंगे. 15 अक्टूबर को बंद का भी एलान नक्सलियों ने किया है. इस बंद और प्रतिरोध सप्ताह के दौरान नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में पूरे Jharkhand में अलर्ट घोषित किया गया है.
पुलिस मुख्यालय के जरिये सभी महत्वपूर्ण रेलवे लाइन, रेलवे साइडिंग, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग व दूसरे महत्वपूर्ण सड़कों में चलने वाले वाहनों की सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया है. मुख्यालय के निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षाकर्मियों का मूवमेंट ऑपरेशनल कामों के लिए ही होगा. कैंप आने जाने के रास्तों में भी आईईडी जांच की जाएगी. नेशनल हाई-वे और अन्य प्रमुख रास्तों को माओवादी प्रभाव के लिहाज से मैपिंग की जाएगी. इसके बाद इस रास्तों पर वाहनों की आवाजाही होगी.
खुफिया विभाग ने किया आगाह
नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह को लेकर Jharkhand पुलिस के खुफिया विभाग के के जरिये भी पूरे Jharkhand में अलर्ट जारी किया गया है. खासकर Jharkhand के वैसे जिले जहां नक्सलियों का प्रभाव ज्यादा है वहां विशेष सतर्कता बरतने की को कहा गया है.
एसआईबी ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को लिखा पत्र
Jharkhand पुलिस के सब्सिडियरी इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) के जरिये सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को इस सबन्ध में पत्र भी लिखा गया है. इस पत्र में सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक सभी सुरक्षा कैंपों को विशेष अलर्ट पर रखा जाए. वहां तैनात कर्मियों को भी सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए है. सीआरपीएफ, एसएसबी, जैप, आईआरबी सहित सभी सुरक्षाबलों को भी संभावित नक्सल हमलों को लेकर जानकारी देने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है.
इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि सुरक्षा बलों के कैंप के साथ-साथ नक्सल प्रभावित जिलों में सरकारी और गौर सरकारी प्रतिष्ठान, ब्लॉक, अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय तथा विभिन्न बैंक और दूसरे वित्तीय संस्थान, वन विभाग के कार्यालय और गोदाम पर विशेष नजर रखें. वहीं ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले मोबाइल टावर की निगरानी बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है.
ग्रामीण बाजार हाट में पुलिस बलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही माओवादी बैनर पोस्टर लगाकर हटाने जाने वाली पुलिस बलों को एंबुश कर टारगेट किया जा सकता है. इसे लेकर सर्तकता बरतने को कहा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर