Next Story
Newszop

मारवाड़ी समाज ने धूमधाम से मनाया, 14 वां भादो महोत्सव

Send Push

हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रांतीय मारवाड़ी समाज की ओर से 14 वां भादो महोत्सव श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में हरिद्वार में रहने वाले करीब 100 मारवाड़ी समाज के परिवार शामिल हुए। उत्तराखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सीए रंजीत टिबड़ीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मारवाड़ी समाज की कुलदेवी रानी सती दादी को समर्पित यह पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि रानी सती मंदिर राजस्थान के झुंझुनू में स्थित है। रानी सती को नारायणी देवी भी कहा जाता है। कार्यक्रम में अखंड ज्योति पूजन, फूलों का श्रंगार, भजनों की अमृत वर्षा के साथ छप्पन भोग लगाया गया। रायपुर से पधारी निशा बंसल और संगीता केडिया ने भजनों की अमृत वर्षा कर सबको मोहित कर दिया। श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव ने सबको आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर रणजीत टिबरेवाल अध्यक्ष , आशीष गुप्ता महासचिव, अजय शर्मा- कोषाध्यक्ष, रंजीत जालान, संजय जदीदिया, सतीश खेतान, सुनीत टिबरेवाल, अमित जालान, विनीत जालान, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, नरोत्तम केडिया, विजय गोयल, मनोज गोयल, दीपक मोरे, स्वामी ओमप्रकाश, स्वामी पुरूषोत्तमाचार्य, संतोष कुमार, सहित अन्य लोग शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now