सिरसा, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अमित सिहाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मिलने वाली राशि को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को पैसे न मिलने से छत मुहैया नहीं हो पा रही है. पूर्व विधायक ने शुक्रवार को मीडिया को जारी एक प्रेस बयान में कहा है कि हलका डबवाली में ओढ़ा और डबवाली दो ब्लॉक पड़ते हैं, जिसमें से ओढ़ा ब्लॉक के 843 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अप्लाई किया था, जिसमें से 417 लोगों को घर देने हेतु चुना गया मगर इनमें से केवल 243 लोगों को ही पहली किश्त मिल पाई है.
पूर्व विधायक ने कहा कि इसी प्रकार डबवाली ब्लॉक में 1039 लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया था जिसमें से 708 लोगों को मकान देने हेतु चयनित किया गया,मगर पहली किश्त केवल 581 लोगों को ही मिली है और दूसरी किस्त केवल 135 जरूरतमंद लोगों को ही मिली है.
अमित सिहाग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार चयनित जरूरतमंद लोगों को पहली किश्त 45 हज़ार रुपए और दूसरी किश्त में 60 हजार रुपए देती है. सरकार द्वारा पहली किस्त मिलने के बाद उपरोक्त जरूरतमंद परिवारों ने दूसरी किश्त जल्द मुहैया होने की उम्मीद में अपने पुराने घरों को तोडक़र पुनर्निर्माण शुरू कर दिया मगर बकाया राशि न मिलने के चलते बहुत से जरूरतमंद परिवार इस मानसून के सीजन में बिना छत के टैंट लगाकर रहने को मजबूर हुए और यह योजना उनके लिए सुविधा की जगह दुविधा बन कर रह गई है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि उपरोक्त जरूरतमंद परिवार बीडीपीओ कार्यालय, एडीसी कार्यालय में बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें मंजूर राशि जारी नहीं की जा रही, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक ने सरकार से मांग की है कि सरकार उपरोक्त जरूरतमंद लोगों को मंजूर की गई राशि जल्द से जल्द देने का काम करें ताकि उनको छत मुहैया हो सके.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा