कठुआ 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैसे तो गूगल मैप विश्व स्तर पर लोगों को सही मार्ग दिखाता है, देश विदेश जहंा तक कि अपने ही राज्य में घूमने के लिए लोग हमेशा गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं और गूगल मैप उन्हें सही लोकेशन पर लेकर जाता है। लेकिन कठुआ में यह गूगल मैप फेल हो गया और उसने एक भारी भरकम वाहन को गलत रास्ता दिखा दिया, जिसका खामियाजा ट्रक चालक को भुगतना पड़ा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मामला जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बरवाल पंचायत का है यहंा एक ट्रक जोकि पंजाब की तरफ से आ रहा था और उसने नव विकसित औद्योगिक क्षेत्र घाटी की ओर जाना था और ट्रक चालक ने गूगल मैप पर लोकेशन लगा रखी थी। तभी बारवाल मोड के समीप पहुंचते ही गूगल मैप ने घाटी जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता वाया बरावाल दिखा दिया और ट्रक चालक बरवाल गांव की तरफ मुड़ गया। करीब 2 किलोमीटर पहुंचने पर एक खड़ी चढ़ाई पर ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क के बीचोबीच पलट गया और उसे पर लदा सारा सामान बिखर गया। गनीमत यह रहा कि ट्रक चालक सुरक्षित रहा। ट्रक चालक ने बताया कि वह पंजाब की ओर से आया था और उसने घाटी औद्योगिक क्षेत्र में जाना था और उसने गूगल मैप पर लोकेशन लगा रखी थी। गौरतलब हो के गूगल ने तो रास्ता शॉर्टकट सही दिखाया थ,ा क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे कंडी क्षेत्र से एक लिंक मार्ग है जो सभी गांव को जोड़ता हुआ निकलता है, लेकिन उस मार्ग पर भारी भरकम वाहनों का निकलना नामुमकिन है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास