रांची, 3 मई .
आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अफ्रीका के नाइजर में एक आतंकी समूह की ओर से अपहृत झारखंड के पांच श्रमिकों की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
शनिवार को लिखे पत्र में सुदेश ने कहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर निवासी पांच श्रमिकों का नाइजर की राजधानी नियामे से 115 किमी दूर कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक कंपनी के कार्य स्थल से 25 अप्रैल को अपहरण कर लिया गया है.
ये सभी लोग जीविकोपार्जन और परिवार के भविष्य के लिए नाइजर में कार्यरत थे.
पत्र में उन्होंने कहा है कि यह घटना न केवल इन नागरिकों और उनके परिवारों के लिए एक त्रासदी है, बल्कि यह विदेशों में कार्यरत भारतीयों की सुरक्षा के प्रश्न को भी उजागर करती है.
उल्लेखनीय है कि आजसू लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार और नाइजर दूतावास से संपर्क बनाए हुए है. आजसू विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो सहित अन्य ने अपहृत श्रमिकों के परिजनों से बगोदर में मुलाकात की थी और श्रमिकों की रिहाई के लिए आजसू पार्टी के प्रयासों से अवगत कराया था.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की वनडे टीम, आमिर जंगू और ज्वेल एंड्रयू को मिला मौका
राजस्थान में स्थित है एक अनोख़ा मंदिर जहाँ होती है बुलेट की पूजा, होती है यहाँ सभी मुरादें पूरी' 〥
पहले खूब दिखाए तेवर अब सीधा पलटे ट्रंप, कहा- चीन पर टैरिफ घटाने के लिए तैयार हूं….
आज का मौसम 6 मई 2025: हल्की फुहारों से सुकून, दिल्ली में हफ्ते भर गर्मी रहेगी दूर, उत्तराखंड समेत उत्तर-भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
West Indies Announce ODI Squad for Ireland and England Tours; Amir Jangoo, Jewell Andrew Included