भीलवाड़ा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार रात को कार-ठेला टकराव के बाद सीताराम कीर की हत्या के मामले ने शनिवार को और गंभीर रूप ले लिया। कस्बे में शनिवार को बाजार बंद रहे और पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। एहतियातन प्रशासन ने कस्बे में 10 थानों का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया है। पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह कस्बे में ही डेरा डाले है। विधायक गोपीचंद मीणा एकत्र भीड़ से समझाइश कर रहे है। विधायक ने मांग की है कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय मिले। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बात की है। विधायक मीणा ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना से बहुत आहत हूं। समग्र हिंदू समाज की भावनाओं को समझते हुए, उनकी मांगों को न्याय दिलाने के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।
घटना के विरोध में हिंदू संगठनों और आम जनता का आक्रोश आज थमा नहीं। अस्पताल में मृतक युवक को अंतिम दर्शन देने और न्याय की मांग करने वालों की भीड़ जुटने लगी है। आज सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बन गयी थी।
इस तनावपूर्ण माहौल का असर धार्मिक आयोजनों पर भी पड़ा है।दरअसल, जहाजपुर में आज 10 माह बाद भगवान पितांबर राय जी के जल विहार कार्यक्रम के तहत बेवाण को निजधाम मंदिर ले जाने की योजना थी। यह बेवाण पिछले 10 महीनों से कल्याण राय जी मंदिर में रखा हुआ है। 14 सितम्बर 2024 को जल झूलनी एकादशी के दिन जब बेवाण को जामा मस्जिद मार्ग से ले जाया जा रहा था, तब उस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इसके बाद समग्र हिंदू समाज की मांगों के तहत बेवाण को मंदिर में ही रोक दिया गया था। बेवाण संघर्ष समिति व पुलिस के मध्य वार्ता के बाद तीन दिन पूर्व बेवाण को समारोह पूर्वक शनिवार को ले जाया जाना तय था। शुक्रवार को वारदात होने से अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
काफी समय तक चले संवाद के बाद हिंदू संगठनों और पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बनी थी कि शनिवार को जल विहार का आयोजन कर बेवाण को धूमधाम से निजधाम मंदिर पहुंचाया जाएगा। लेकिन शुक्रवार की हिंसक घटना के बाद हिंदू संगठनों ने यह कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है।
घटना के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए मोहर्रम का जुलूस भी जहाजपुर में नहीं निकाला जाएगा। ऐसी संभावना बन रही है। अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। पुलिस और प्रशासन स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए लगातार संवाद कर रहे हैं और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
फिलहाल जहाजपुर कस्बा छावनी में तब्दील हो चुका है और आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। सुरक्षा के लिहाज से सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
IND vs ENG: शुभमन गिल ने जड़ा शतक, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चौथे दिन टी-सत्र तक बनाई 484 रनों की विशाल बढ़त
सरहद पार से नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, पांच किलाे हेराेइन समेत चार गिरफ्तार
नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपित पिता को 20 वर्ष की कैद
आतंकी हमलों की साजिश के आरोपित अबूबकर सिद्दीकी के घर से पार्सल बम बरामद
बढ़ती त्रासदियों के बीच तत्काल सार्वजनिक सुरक्षा सुधारों का आह्वान