जिला अस्पताल की चिकित्सक बोली, बच्ची की हालत नाजुक हैं डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं
मुरादाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में बुधवार को सड़क के किनारे बोरे में एक नवजात बच्ची मिली। जिसे चाइल्ड लाइन और पुलिस टीम ने पहले निजी अस्पताल में और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना कटघर क्षेत्र में सोनू नाम के व्यक्ति ने डायल 112 पुलिस को कॉल कर बताया कि क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े एक बोरे में से एक बच्चे के रोने की लगातार आवाज आ रही है। सूचना मिलते ही लाजपत पुलिस चौकी इंचार्ज महेश शर्मा, पीतलबस्ती पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णा कुमार और चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर तबस्सुम अंजू सागर मौके पर पहुंच गई और नवजात शिशु को बोरे से बाहर निकला। इसके बाद बच्ची को तुरंत प्राइवेट नर्सिंग होम रॉयल अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चाइल्ड लाइन सुपरवाइजर दीपक कुमार और महिला सिपाही सविता ने बच्ची को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया।
जिला अस्पताल की चिकित्सका डॉ पुष्पा यादव ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वहीं थाना कटघर पुलिस टीम जिस स्थान पर बच्ची मिली है उसे स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को ,खंगाल रही है जिससे पता लगाया जा सके की इस भीषण गर्मी में नवजात बच्ची को कौन बोरे में फेंक गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ग़ज़ा सिटी पर इसराइली कब़्जा शुरू,क्या है ये योजना और सेना इसे कैसे देगी अंजाम
Asia Cup 2025: जाने एशिया कप के लिए कब दुबई पहुंचेगी भारतीय टीम, नहीं होगा कोई भी...
उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद की समस्या, SP के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
बॉडी फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव की तरह बदलˈˈ डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर
निक्की हेली ने ट्रंप टैरिफ पर किया प्रहार, बताया इसमें खामियां क्या?