अररिया, 05 मई .
हरियाणा में रह रही बिहार की एक लड़की को ट्रेन में नशा सुंघाकर गायब कर दिया गया था. जिसे फारबिसगंज थाना पुलिस ने रेड लाइट एरिया से सकुशल बरामद किया.लड़की को जबरन अवैध देह व्यापार में ढकेला जा रहा था और उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी.लेकिन देह व्यापार के चंगुल में जाने से पहले ही पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया.
संगठित मानव व्यापार के गिरोह के द्वारा इसे अंजाम दिया गया था.जिसका खुलासा अररिया की फारबिसगंज थाना पुलिस ने की और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के बयान के आधार पर बारह नामजद सहित अन्य अज्ञात के गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया. गिरोह के सदस्यों द्वारा लड़की को किशनगंज,सहरसा,सुपौल सहित कई जिलों में जगह जगह बदलकर रखा गया था.इसी क्रम में संगठित अवैध देह व्यापार के गिरोह के सदस्यों ने लड़की को फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में लाकर छिपाया.जिसकी जानकारी अररिया एसपी को मिली.जिसके बाद एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी बबीता,आदित्य किरण,राजनंदिनी सिन्हा,प्रीति कुमारी,अमित राज,आकाश कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया.छापेमारी दल ने रविवार शाम त्वरित कार्रवाई करते हुए फारबिसगंज रेफरल रोड रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या तीन से हरियाणा से गायब लड़की को बरामद किया.पुलिस ने लड़की की बरामदगी के बाद उसका मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में बयान करवाया.
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गिरोह के सदस्यों को चिन्हित करते हुए अपने बयान पर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 218/25 धारा 111,98,99,70(1),115(2),109,124(1),3(5) बीएनएस एवं आईटीपीए एक्ट 3,4,5,6 के तहत दर्ज करवाया है.जिसमें उन्होंने फारबिसगंज के दस और किशनगंज जिला के दो लोगों सहित अन्य को अवैध देह व्यापार धंधा के लिए संगठित गिरोह चलाने का जिक्र किया है.
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के बयान के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में फारबिसगंज रेफरल रोड,रामपुर उत्तर,वार्ड संख्या तीन के मो.फ़ुचका पिता मो.आबरू,जमीला खातून पति मो.जब्बार,मो.इस्लाम पिता ताजूउद्दीन,मेहनाज खातून पति किशन खलिफा,मो.आरजू पिता किशन खलिफा,बेगम बानू पति युनुस,मो कालू पिता ताजूउद्दीन,मो.सलाम उर्फ फ़ुदवा पिता ताजूउद्दीन,मो.अब्बास पिता नामालूम,मो.जब्बार पिता धोतर खलिफा और किशनगंज नगर थाना क्षेत्र के खगड़ा के मो. बासो उर्फ वाहिद खलिफा पिता नामालूम और अंजू पति नामालूम सहित अन्य अज्ञात महिला पुरुष को आरोपित किया गया है. आरोपितों के द्वारा अवैध देह व्यापार के लिए संगठित गिरोह संचालित करने की बात कही गई है.
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध देह व्यापार को लेकर बड़ा गिरोह संचालित है.जिसके तार कई जिलों और राज्यों से जुड़ा है.गिरोह के सदस्यों के द्वारा लड़कियों का अपहरण,बहला फुसलाकर, नशीली पदार्थ का सेवन करवाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दिया जाता है.इतना ही नहीं गिरोह के सदस्य लड़कियों के द्वारा देह व्यापार के धंधे से मना करने पर जान मारने का प्रयास से लेकर शरीर एवं चेहरा पर केमिकल फेंककर जबरन अवैध देह व्यापार का धंधा करने को मजबूर किया जाता है.
देह व्यापार में ढकेली गई लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाकर ग्राहकों से मोटी रकम वसूली की जाती और और पैसा कमाया जाता है.थानाध्यक्ष ने लड़की की बरामदगी के बाद मिली जानकारी के अनुसार,गिरोह के सदस्यों के पास और भी कई लड़कियां अलग अलग स्थानों पर कब्जे में है.जिनकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी करने की बात कही.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का खास रिकॉर्ड; इस खास लिस्ट में भी हुए शामिल
कोचिंग के लिए निकली छात्रा का शव नदी से बरामद
Skype Officially Shuts Down After 21 Years; Microsoft Teams to Take Over User Base
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश 〥
मेरा जनाजा गर्लफ्रेंड के घर के बाहर से ले जाना, यह लिखकर BF ने कर लिया सुसाइ़ड 〥