धर्मशाला, 27 जून (Udaipur Kiran) । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीसी कांगड़ा विनय कुमार ने की। बैठक के दौरान एनजीटी मामलों में की गई प्रगति की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक में एडीसी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इससे पहले राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता ई. वरुण गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में ई. वरुण गुप्ता, सहायक पर्यावरण अभियन्ता द्वारा न्यायालय के ओदशों की अनुपालना बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को उनकी अनुपालना करने बारे व उसकी रिपार्ट राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड धर्मशाला में आगामी बैठक से पहले जमा करवाने हेतू निर्देशित किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को