– नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही
भोपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। लगभग सभी जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी है। प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, श्योपुर, सिवनी, उमरिया, छतरपुर समेत कई जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया। वहीं, नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर रही। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी एक्टिव है। इस वजह से बारिश का दौर चल रहा है। अगले 4 दिन तक तेज बारिश होने की संभावना है। बता दें कि प्रदेश में 16 जून से मानसून एंटर हुआ था। तभी से तेज बारिश का दौर चल रहा है। इस वजह से कोटे की आधी यानी औसत 18 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में तो 103 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है। मंडला, टीकमगढ़ में भी बारिश का कोटा 75 प्रतिशत तक फुल हो गया है। अगले 4 दिन यानी 18 जुलाई तक तेज बारिश का दौर चलेगा।
इससे पहले सोमवार को मंडला में 9 घंटे में 2 इंच बारिश हो गई। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच पानी गिरा। टीकमगढ़-उमरिया में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, श्योपुर, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, सागर, सिवनी, सीधी, बालाघाट, सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, राजगढ़, विदिशा समेत कई जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहा।
शिवपुरी जिले में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इसी के चलते सोमवार को बांध के 6 गेट खोल दिए गए। करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है। श्योपुर जिले के विजयपुर में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से आगरा जाने वाला रास्ता बंद हो गया। वहीं, बड़ौदा में बाढ़ जैसे हालात रहे। यहां दुकानों-मकानों के अलावा अस्पताल में भी पानी भर गया। शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। यहां कई लोगों के घरों में पानी भर गया। मंडला में भी आधे घंटे की तेज बारिश से पानी घर-दुकानों में घुस गया। वहीं, राजधानी भोपाल में दोपहर में तेज बारिश का दौर चला।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
16 July 2025 Rashifal: इन जातकों की आर्थिक परेशानियां होंगी खत्म, इन्हें मिलेगा लाभ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जापान के कपड़ा इंडस्ट्री लीडर्स से भारत में निवेश करने का किया आग्रह
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान में बंद
एलसीए तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान के लिए भारत को अमेरिका से मिला दूसरा जीई-404 इंजन
पलवल में वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार, मंदिर की फोटो व क्यूआर कोड बरामद