उदयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Police Station सूरजपोल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल व्यवसाय के पार्टनर को एनडीपीएस केस में फंसाने की साजिश रच रहे दो आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया है.
जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देश पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अतिरिक्त Superintendent of Police उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में, थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
2 अक्टूबर को पुलिस टीम ने माली कॉलोनी, न्यू रोड क्षेत्र में मोटरसाइकिल से जा रहे दो होटल व्यवसायियों नितिन कुमार (निवासी सूरजपोल) और हितेश कुमार (निवासी फालना, हाल होटल मान्सी पैलेस, उदयपुर) को रोका. तलाशी में उनके पास से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ. दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी नितिन कुमार पिछले पांच माह से जयराम गुर्जर (निवासी टेकरी) के साथ जयपुर और उदयपुर में होटल व्यवसाय में साझेदारी कर रहा था. दोनों ने बराबर निवेश किया था, लेकिन बाद में जयराम ने नितिन को जयपुर की लीज पर ली गई होटल से अलग कर दिया और उसकी राशि वापस नहीं की. इससे नाराज होकर नितिन ने अपने साथी हितेश के साथ मिलकर जयराम को एनडीपीएस केस में फंसाने की साजिश रची.
इस साजिश को अंजाम देने के लिए दोनों ने रघुनाथ चौधरी (रणकपुर) से एमडीएमए खरीदी और जयराम की कार में यह ड्रग रखकर उसे फंसाने की योजना बनाई. लेकिन साजिश को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
You may also like
फतेहपुर में सड़क पटरी पर नगर पालिका परिषद की दूकाने बनाने पर रोक
प्रयोगशाला की रिपोर्ट आरोप पत्र के साथ न होने से अभियुक्त को जमानत का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट
लगातार रन बनाने के बाद भी टीम से रहने पड़ता बाहर... शतक लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने कही ऐसी बात, जीता सबका दिल
Maharashtra News: महाराष्ट्र में ये कैसा अनर्थ? सिंधुदुर्ग-शिरोडा बीच पर 8 पर्यटक डूबे, किनारे पर रोता रहा परिवार
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज को जड़` से खत्म करने का अचूक नुस्खा, इस चूर्ण को खाने से हमेशा साफ रहेगा पेट