Next Story
Newszop

बलौदाबाजार : आबकारी विभाग की कार्रवाई, 69 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

Send Push

बलौदाबाजार, 19 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । आबकारी एवं पुलिस की टीम द्वारा मंगलवार को अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही करते हुए 69 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 1320 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। साथ ही आरोप‍ित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह तड़के लगभग 5 बजे सबरिया डेरा थाना गिधौरी में आबकारी विभाग एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई। आरोप‍ित राजा गौड़ पिता महावीर उम्र 18 वर्ष पता बलौदा को सबरिया डेरा में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोप‍ित के पास से 56 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए तैयार महुआ लाहन जिसकी मात्रा लगभग 1000 किलोग्राम थी, बरामद किया गया। मदिरा बिक्री से प्राप्त राशि एक हजार भी बरामद कर आबकारी अधिनियम अंतर्गत अजमानतीय अपराध में प्रकरण दर्ज कर आरोप‍ित राजा गौड़ को न्यायिक रिमांड पर लिया गया। एक अन्य प्रकरण में जोंक नदी किनारे 13 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 320 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया है।

कार्यवाही में सहायक जिला आबकरी अधिकारी जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक पी माधव राव जिला आबकारी स्टाफ एवं कसडोल पुलिस शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Loving Newspoint? Download the app now