नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले त्यागराज स्टेडियम से तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि तिरंगा दौड़ ने सड़कों को देशभक्ति और एकता की भावना से भर दिया। स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 7,500 से ज्यादा बच्चों ने गर्व के साथ तिरंगा लहराया और स्वच्छ, सशक्त भारत का संदेश दिया। शिक्षा मंत्री ने भी तिरंगा दौड़ हिस्सा लिया।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्र प्रेरित दृष्टि और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली शिक्षा व खेल विभाग द्वारा आयोजित की गई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, गर्व और हमारे अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का सशक्त संदेश बनकर पूरे शहर में गूंज उठा।
यह आयोजन हर घर तिरंगा के तहत किया गया।
उल्लेखनीय है कि ‘हर घर तिरंगा’ हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा लाने और हमारे देश की आजादी के जश्न में इसे गर्व से फहराने का निमंत्रण देता है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता का एक गहरा प्रतिनिधित्व है।
ऐतिहासिक रूप से ध्वज के साथ हमारा संबंध प्रायः औपचारिक और दूरगामी रहा है, लेकिन यह अभियान इसे एक गहन व्यक्तिगत और हार्दिक संबंध में बदलने का प्रयास करता है। इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में अधिक समझ विकसित करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
ये है दुनिया का एकमात्र मुस्लिम बहुल देशˈ जहां हर घर में पढ़ी जाती है रामायण! नाम सुनकर चौंक जाओगे
डीपीएल 2025: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पुरानी दिल्ली 6 को आखिरी ओवर में हराया
धमतरी में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, तीन युवकों की हत्या से जिले में तनाव
200 लोगों ने 3 महीने तक किया यौन शोषण, 14 साल की बांग्लादेशी लड़की ने सुनाई दिल दहलाने देने वाली आपबीती
बाप-बेटे गधे पर बैठे थे लोग बोले 'कितनेˈ निर्दयी हैं दोनों उतर गए लेकिन फिर हो गई ये बड़ी चोट