इंदौर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार रात भीषण आग लग गई। देखते ही देख आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने ली। आग इतनी भीषण है कि धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित शक्ति इनफेक्स नाम की केमिकल फैक्ट्री में सोमवार रात आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। फैक्ट्री में खाद और साबुन सहित अन्य सामान में डालने वाला केमिकल तैयार होता है। केमिकल के बड़े ड्रम भरे हुए थे, जिसमें आग पकड़ती गई। आग बुझाने के लिए दमकलों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रही है। टीन शेड तोड़कर आग पर पानी डाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक यहां 10 टैंकर से ज्यादा पानी डाल चुकी थी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अराजकता फैलाने वाले दो अधिवक्ता बार एसोसिएशन से निष्कासित
मप्रः मंत्री सारंग ने हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को किया सम्मानित
उद्योगों की जरूरत और भारतीय ज्ञान परम्परा समावेशी पाठ्यक्रम का करें निर्माण: मंत्री परमार
सिंधी समाज देश के विकास में योगदान देने वाला महत्वपूर्ण समाजः राकेश सिंह
सरकार पंजीकृत दुकानों और सहकारी समितियों को ऑनलाइन कर दे तो समाप्त हो जाएगी खाद की समस्या: कुलजीत सिंह