देहरादून, 11 मई . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) महानगर दक्षिण की ओर से रविवार को एस.जी.आर.आर. (पीजी) कॉलेज में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लगभग छह हजार स्वयंसेवकों ने सहभागिता की और योग क्रियाओं व आसनों का सामूहिक प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने संघ के इतिहास और मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1925 में स्थापित संघ का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर एक समरस और संगठित राष्ट्र का निर्माण करना है. उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे देशविरोधी तत्वों का संगठित होकर मुकाबला करें.
उन्होंने संघ शताब्दी वर्ष की आगामी योजना, पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का भाव, नागरिक कर्तव्यों का पालन और पर्यावरण संरक्षण ) विषय पर विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम का संचालन महानगर कार्यवाह सतेंद्र पंवार ने किया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन महानगर कार्यवाह सतेंद्र पंवार ने करते हुए बताया कि आज एकत्रीकरण में दक्षिण महानगर के सभी शाखाओं से लगभग 06 हजार स्वयंसेवक शामिल हुए.
कार्यक्रम में कैलाश मैलाना, अनिल डोरा, विभाग प्रचारक धनंजय, डॉ. नरेंद्र, अनिल नंदा, रविन्द्र चौहान, अरुण शर्मा, शंकर आनंद, राजेंद्र पंत, सुधीर, नीरज मित्तल, आशीष ओबेरॉय, मनोहर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एकत्रीकरण में शामिल हुए.
—–
/ राजेश कुमार
You may also like
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया▫ ˠ
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ˠ
विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास न लेने के लिए अब कैफ ने की रिक्वेस्ट, कही ये बात...
Video: मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा ˠ
मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद