नई दिल्ली, 25 अप्रैल . विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में एक कैंडललाइट मार्च निकाला गया. इसमें उन्होंने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी एकजुटता जताई. यह मार्च पार्टी मुख्यालय से महात्मा गांधी स्मृति तक निकाला गया.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
वेणुगोपाल ने पोस्ट में आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने इस शांति मार्च में हस्तक्षेप किया, जिससे स्थल पर पूरी तरह से अराजकता और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई. उन्होंने कहा, “दिल्ली पुलिस का यह व्यवहार भाजपा की एकता और एकजुटता के प्रति खोखली प्रतिबद्धता को उजागर करता है.
राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर का भी दौरा किया था. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि हम सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. यह समय एकजुटता का है, न कि विभाजन का.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने आज देशभर में अलग-अलग स्थानों पर पहलगाम हमले के विरोध में मार्च निकाला है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
बोनी कपूर ने शेयर किया पोस्ट, बताया किस दिन होगी मां निर्मल कपूर की प्रार्थना सभा
भूने हुए लहसुन को लौंग संग खाते ही युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, 4 घंटे के भीतर ही दिखने लग जाते है ये चेंजिज़ 〥
'मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं'- एमएस धोनी ने RCB के खिलाफ मैच हारने के बाद ये कैसा बयान दे दिया
Vi ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए लॉन्च किया नया रिचार्ज प्लान, मिल रहे हैं बेहतरनी बेनिफिट्स
Waqf Amendment Act 2025: वक्फ संशोधन एक्ट 2025 पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ अब दी ये दलील