हमीरपुर, 13 मई . मंगलवार को सिसोलर थाना क्षेत्र के टोलामाफ गांव से निमंत्रण कर बाइक से लौट रहे दम्पति छुट्टा गोवंश से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पिता पुत्र को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया.
सुमेरपुर थानाक्षेत्र के अतरैया डेरा निवासी लालमन (40) अपनी पत्नी सुरेखा (35) व पुत्र कृष्णा (4) के साथ अपनी चचेरी साली की शादी में निमंत्रण के लिए सिसोलर थानाक्षेत्र के टोलामाफ गांव गए हुए थे. निमंत्रण कर बिना हेलमेट लगाए बाइक से वापस आ रहे थे. तभी मुंडेरा गांव के निकट सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश से उसकी बाइक टकरा गई. जिससे सभी लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए. गश्त में निकले डायल 112 ने घायलों को देखा और परिजनों और एम्बुलेंस को सूचना दिया.
सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस इन तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं. जहां चिकित्सकों ने पत्नी सुरेखा को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिता लालमन व पुत्र कृष्णा को गम्भीर हालत में सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने सुरेखा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. पीड़िता अपने पीछे पुत्र अजीत (11), गोविंदा (9), नैतिक (6), कृष्णा (4) को रोता बिलखता छोड़ गई है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
14 मई से इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, आकस्मिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर प्रीति जिंटा की भावनाएं
बॉलीवुड सितारों की हलचल: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने मचाई धूम
क्या है 'हर्टबीट' सीजन 2 की रिलीज डेट? योगलक्ष्मी ने किया बड़ा खुलासा!
बेला हदीद और आदान बनुएलोस की प्रेम कहानी: एक जादुई सफर