जौनपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) Superintendent of Police के सख्त निर्देशों के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खुटहन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. Saturday रात सरकारी कार्य में बाधा डालने और जेई समेत कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले 15 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने sunday को धर दबोचा.
बता दें कि, 27 सितम्बर की रात करीब 12:30 बजे पिलकिछा पावर हाउस पर बिजली ब्रेकडाउन हुआ. अवर अभियंता श्याम अवध यादव अपनी टीम के साथ फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंचे. इसी दौरान ग्राम लोनियापट्टी में बिजली सुधारते समय ग्राम प्रधान समेत विपक्षीगण लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. सरकारी कर्मचारियों को गालियाँ दीं, काम में बाधा पहुँचाई और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
घटना के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. sunday को खुटहन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में दबिश दी और 15 वांछित अभियुक्तों को धर-दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों में बृजेश चौहान, पवन चौहा, आकाश चौहान, सूरज चौहान, ओमप्रकाश गौतम, विकास चौहान विशाल चौहान समेत कई नाम शामिल हैं.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने बताया कि हमारे नेतृत्व में क्राइम टीम ने गांव को घेराबंदी कर सभी अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया. सभी को थाने लाकर पूछताछ के बाद सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
बैंक ने रिजेक्ट कर दी होम लोन की एप्लीकेशन? बिना परेशान हुए बस कर लें ये 5 काम, बैंक भी हो जाएंगे राजी
Health Tips- शरीर के इन अंगों में जमता हैं कोलेस्ट्रॉल, सावधान रहें
सूर्या का स्वैग, हार्दिक का ऐटिटूड भरा स्टाइल, दुबई से यूं लौटे भारत के चैंपियन, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम
"Stock Market Update" हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार
दशहरे से पहले ₹1,200 महंगा हुआ सोना, 14 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन! कितना पहुंच गया रेट?