अंबिकापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों को 68 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. जिसमें तहसील बतौली के कपाटबहरी निवासी चिरको बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मनोज कुमार, तहसील बतौली के विसुनपुर निवासी फुलबाई गिरी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस बसंत गिरी, तहसील बतौली के घोघरा निवासी अमल सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस लक्ष्मण सिंह, तहसील सीतापुर के रजौटी निवासी हरिश कुमार की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनके वारिस मंजू भगत, तहसील उदयपुर के रिखी निवासी जूबरी बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस जीवधन दास काे प्रदान किया गया.
तहसील उदयपुर के डोई निवासी कान्हा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मोहित, तहसील उदयपुर के सितकालो निवासी सूरज राम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस गोपाल राम, तहसील लखनपुर के लैंगा निवासी सीताराम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस हुलेश्वरी, तहसील लखनपुर के गुमगराकला निवासी नान केन्दी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मुन्शी राम पैकरा, तहसील लखनपुर के खुटिया निवासी जगन राम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस लेदी बाई, तहसील लखनपुर के निम्हा निवासी झूली पोर्ते की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस बालसाय पोर्ते, तहसील लखनपुर के ईरगंवा निवासी खुशबू की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस जगजीवन कोर्राम, तहसील लखनपुर के अमदला निवासी कमला की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सुखनन्दन काे दिया गया.
तहसील लखनपुर कुन्नी के प्रतापपुर निवासी हीरालाल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस अगनी, तहसील लखनपुर कुन्नी के तुरगा निवासी मनी राम एक्का की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस प्यारो बाई, तहसील लखनपुर कुन्नी के चोडेया निवासी चंदन मझवार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस रंगमोती एवं तहसील मैनपाट के करम्हा निवासी कोन्दा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मंगल साय को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है. इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
अनुकंपा पर ठाणे डीएम कार्या. से 530लिपिक टाइपिस्ट नियुक्त
35 सिक्स, 141 गेंद पर 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के हरजस सिंह ने वनडे में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, गेंदबाजों की आई शामत
एबीआरएसएम का त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
दिव्यांगजन फ्रेंडली बनेंगे मंडल के 137 रेलवे स्टेशन
बाकी सब फेक है... वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे, वायरल हुआ पोस्ट