फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सबमर्सिबल चला रहे किसान की करंट से मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला केशों अनवारा गांव में खेत की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल चलाने गए किसान कोमल सिंह (30) की करंट लगने से मौत हो गई। कोमल सिंह ने सबमर्सिबल चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर पर अंगुली रखी उन्हें तेज करंट का झटका लगा। उनकी चीख सुनकर पत्नी रामा देवी और बच्चे मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई माता प्रसाद के अनुसार, ट्रांसफार्मर से सीधी लाइन स्टार्टर में आई थी। तकनीकी खराबी के कारण स्टार्टर में करंट आ रहा था। कोमल सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने कोई तहरीर अभी नहीं दी है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
लड़का होगा या लड़की जानने के लिए 3500 सालˈ पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
महिलाओं की हर छुपी तकलीफ का इलाज इन 5ˈ देसी दानों में है छिपा लेकिन सही तरीका जानना ज़रूरी है
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!