चेन्नई, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) ने करूर भगदड़ के शिकार हुए 39 लोगों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. पार्टी ने यह राशि संबंधित परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है.
टीवीके की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि हमने 28 सितंबर को की गई घोषणा के मुताबिक 18 अक्टूबर को बैंक आरटीजीएस के ज़रिए परिवार कल्याण निधि के रूप में 20 लाख रुपये भेज दिए हैं. पार्टी ने प्रभावित परिवारों से यह मदद स्वीकार करने का अनुरोध किया है. पार्टी के मुताबिक 39 परिवारों को 20-20 लाख रुपए भेजे गए हैं, जो कुल 7.8 करोड़ रुपए की सहायता राशि है.
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को करूर भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. घटना के बाद टीवीके ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
मौत के बाद पत्नी साथ रहे, इसलिए पति ने बनवा` दिया उसका मंदिर, रोज पहनाता है साड़ी, खिलाता है खाना
21 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : कानूनी विवाद होंगे दूर, लेकिन उधार लेने से बचें
एक ऐसी महिला जिसके पास है दो योनि, पिरियड्स और` सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज
MIT से मैथ्स पढ़कर आर्यभट्ट बनना है? जानें क्या यहां से डिग्री लेना आपके बजट में है
जिलाधिकारी ने दीपावली पर भांतू समुदाय के जरूरतमंदों को दी खाद्यान्न किट