किश्तवाड, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में आतंकी तंत्र पर कार्रवाई करते हुए 26 घरों की तलाशी ली जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट उर्फ जहांगीर सरूरी का घर भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट के अलावा छापेमारी में ज्यादातर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले आतंकवादियों के घर शामिल थे। किश्तवाड़ में छापेमारी पास के डोडा जिले में 15 स्थानों पर इसी तरह की तलाशी के एक दिन बाद हुई।
अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न पुलिस टीमों ने किश्तवाड़ जिले में 26 स्थानों पर तलाशी ली। इस छापेमारी में भट का घर भी शामिल है जो 1990 के दशक में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था और उसे सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकवादी माना जाता है।——————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
सिर्फ विटामिन नहीं, मिनरल भी हैं जरूरी – कमी से बढ़ता बीमारियों का खतरा
पीएम मोदी की कलाई पर स्कूली बच्चों ने बांधा रक्षा सूत्र, छात्रा बोली- आप मातृभूमि का चंदन
रमेश बुदियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
मजेदार जोक्स: सर, मेरी किताब चोरी हो गई
गुटखा और तंबाकू: स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा और समाज पर प्रभाव