जींद, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव डूमरखां के जीजीएसएस स्कूल में गुरूवार को शिक्षा विभाग उपनिदेशक कमलजीत कौर द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की भाषा लैब, कंप्यूटर लैब एवं विद्यार्थियों को दिए जाने वाले तत्वों का विवरण एवं साफ सफाई चेक किया। उपनिदेशक ने कंप्यूटर लैब की अध्यापिका से विद्यार्थियोंं को पढ़ाई जाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं पूछा गया कि विद्यार्थियोंं को भाषा का ज्ञान प्राप्त करने में लैब कितनी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों को कंप्यूटर के बारे में कितनी जानकारी हासिल की।
उन्होंने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक ही एक राष्ट्र का निर्माता होता है। क्योंकि अध्यापक से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास संभव हो पता है इसलिए सभी अध्यापक अपनी इस कार्य में राष्ट्र को सहयोग दें। भविष्य में भी खंड की अन्य स्कूलों का भी औच्चक निरीक्षण किया जाएगा ताकि विद्यालयों में किसी भी प्रकार की विद्यार्थियों के विकास से संबंधित कोई समस्या ना रहे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला प्रयोजना संयोजक अधिकारी रितु पंघाल, खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी, सरोज श्योकंद एवं महेंद्र कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
टैरिफ़ को लेकर ट्रंप की धमकी के बाद ब्राज़ील ने कहा, 'मुक़ाबले के लिए तैयार हैं'
गुरु दत्त की फ़िल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ 55' क्या स्त्री विरोधी है?
राज्यों के समावेशी विकास में मदद को केंद्र हमेशा तत्पर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केजरीवाल को भ्रष्टाचार के लिए मिलना चाहिए अवॉर्ड : कुलजीत चहल
कांवड़ यात्रा : नमो भारत की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई, अब 15 के बजाय 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन