जयपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दूरसंचार विभाग की ओर से साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया गया. प्रदेश में 1.28 लाख से अधिक मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करवाया गया, जबकि 21 लाख से अधिक मोबाइल सिम ब्लॉक की गईं.
दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक मुकेश कुमार चौहान ने जानकारी दी कि दूरसंचार साधनों का दुरुपयोग रोकने के लिए देशभर में 39.48 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए. जबकि 5.21 करोड़ मोबाइल सिम बंद कर 74,977 से अधिक सिम विक्रेताओं को ब्लैकलिस्टेड किया गया. खोए और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. देशभर में 24.42 लाख से अधिक खोए और चोरी मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया. वहीं 6.36 मोबाइल हैंडसेट रिकवर भी किए जा चुके, जिनकी कीमत 900 करोड़ रुपए से अधिक है. Rajasthan में 87,575 चोरी हुए या खोए मोबाइल हैंडसेट का पता लगाया गया.
इनमें से 57 करोड़ रुपए के 37,549 मोबाइल हैंडसेट बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे गए हैं. उनका कहना है कि Rajasthan में मोबाइल रिकवरी दर 42.88 फीसदी है. जबकि देश में मोबाइल रिकवरी की दर 26 फीसदी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरसंचार दुरुपयोग रोकना और मोबाइल नेटवर्क का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करना दूरसंचार विभाग की प्राथमिकता है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Rajasthan: जैसमेर के बाद बाड़मेर में स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की जलकर मौत, देर रात हुआ हादसा, डीएनए सैंपल से होगी पहचान
क्या विराट कोहली छोड़ देंगे RCB का साथ? पूर्व खिलाड़ी ने समझाया पूरा मामला, कहा: अपना आखिरी मैच...
Congress Vs RJD In Bihar: तेजस्वी और राहुल में 65 और 58 का फंसा पेच तो कांग्रेस ने शुरू किया खेल!, बिहार में इतने उम्मीदवारों को बांट दिया टिकट
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
कलावा: पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व