जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News): बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन फलोदी होकर गुजरेगी.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसी कारण बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 18 सितंबर को एक ट्रिप के लिए वैकल्पिक मार्ग फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित होगी.
परिवर्तन के अनुसार, ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी, अपने निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-नागौर-नोखा की जगह फलोदी-लालगढ़ होकर चलेगी. इस दौरान ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव भी करेगी. यह बदलाव केवल 18 सितंबर की एक यात्रा के लिए लागू रहेगा.
इसके अलावा, जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को जयपुर से रवाना होगी, बीकानेर तक ही चलाई जाएगी. इस कारण बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
You may also like
स्वास्थ्य का खज़ाना: तिल का बीज है डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के लिए कारगर
निवेश महिलाओं को जल्द बना देगा करोड़पति, यहां जानिए दस्तावेजों से लेकर प्रोसेस तक सबकुछ
Asia Cup 2025: नियमों के उल्लंघन के लिए ICC करेगा PCB के खिलाफ सख्त कार्रवाई
रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव जलाया
डूसू चुनाव मतगणना : एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान को बढ़त, रौनक खत्री ने फिर लगाए 'वोट चोरी' के आरोप