प्रोविडेंस स्टेडियम, (गुयाना), 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक्सॉनमोबिल गुयाना ग्लोबल सुपर लीग (जीएसएल) के ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे गत चैंपियन रंगपुर राइडर्स लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूक गई।
प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार रात भारी बारिश के कारण राइडर्स और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे चल रही सेंट्रल स्टैग्स के बीच मुकाबला पहले 17 ओवर प्रति पारी तक सीमित किया गया, फिर और घटाकर 14 ओवर किया गया। लेकिन बारिश की दोबारा वापसी के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस दौरान सिर्फ राइडर्स की पारी ही पूरी हो सकी।
राइडर्स की टीम मुकाबले से पहले एक अच्छी तैयारी या चुनौती की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उन्हें स्टैग्स के गेंदबाजों से कड़ी टक्कर मिली। मुश्किल होती पिच और भीगे मैदान पर सैफ हसन और माहिदुल इस्लाम अंकों ही दोहरे अंक में पहुंच सके। पूरी टीम मात्र 13.5 ओवर में 79 रन पर सिमट गई।
हालांकि, बारिश ने राइडर्स को और शर्मिंदगी से बचा लिया, क्योंकि स्टैग्स की टीम को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिल पाया और मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हो गया।
सेंट्रल स्टैग्स का निराशाजनक अभियान इस प्रदर्शन से कुछ हद तक सकारात्मक अंत तक पहुंचा, जहां उनके गेंदबाजों ने विशेषकर निचले क्रम पर कहर ढाया। एंगस शॉ, जैडन लेनॉक्स और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट झटके। प्रोविडेंस की पिच पर तेज़ और स्पिन दोनों ही गेंदबाज़ी को मदद मिलती दिखी।
अब सभी निगाहें शुक्रवार रात होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमें – रंगपुर राइडर्स और घरेलू टीम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स – आमने-सामने होंगी। उम्मीद की जा रही है कि मौसम साफ रहेगा और इस साल का जीएसएल एक रोमांचक फाइनल के साथ समाप्त होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Video: सीनियर अफसर का चल रहा था कंपनी के डायरेक्टर से अफेयर, छुप कर देखने गए कॉन्सर्ट तो कैमरे में हो गए कैप्चर, फिर हुआ कुछ ऐसा..
मानगढ़ धाम बना आंदोलन का अखाड़ा! राजस्थान सहित चार राज्यों से पहुंचे हजारों भील, उठी अलग 'भील प्रदेश' की बुलंद मांग
शिल्पा शेट्टी का कई मर्दों के साथ रह चुका हैं रिश्ता, 1 बाबा ने तो सरेआम एक्ट्रेस के गाल पर कर दिया था किस˚
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी˚
दवा दुकानों पर छापा: गंदगी, बिना बिल और प्रतिबंधित दवाएं मिली